भारी बारिश से गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर आया मलवा वाहन चालक परेशान।
भारी बारिश से गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर आया मलवा वाहन चालक परेशान।
संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य मोटर मार्ग गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर भारी बारिश से सडको में मलवा आने से वाहन चालकों के साथ ग्रामीण और व्यापरी बहुत परेशान बता दें कि आजकल केदारघाटी में बहुत तेज बारिश हो रही है खासकर रात्रि समय को तो ही बहुत ही तेजी से बरसात हो रही है जिससे केदारघाटी के इलाकों में टूट-फूट या सडको पर मलवा आने का मामला सामने आ जा रहा है ऐसे में वाहन चलाने वाले चालक और ग्रामीणों व व्यापारियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं गुरुवार रात को तेज बारिश होने से गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर मलवा आने से वाहन चालक के साथ ग्रामीण और व्यापारियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि यह मोटर मार्ग केदारनाथ धाम जाने वाला मुख्य मोटर मार्ग है इसी मोटर मार्ग होकर बाबा केदारनाथ धाम तक पहुचा जाता है अब ऐसे स्थिति में वाहन चलाने वाले चालक ग्रामीणों और व्यापारियों की परेशानियों और दिखती जा रही है साथ ही नजदीकी मकानों को भी खतरा बना हुआ है उन्होंने सम्बंधित विभाग से मोटर मार्ग पर आये मलवे को साफ सफाई करने की गुहार लगाई है।