भारी बारिश के चलते गुप्तकाशी छेनागाड बसुकेदार व डडोली मोटर मार्ग का क्षतिग्रस्त होने से मोटर पूरी तरह से बंद स्थानीय जनता व वाहन चालक अभी भी मोटर खुलने के इन्तजार में।
हिमालय की आवाज से संवाददाता-ॐ प्रकाश केदारखंडी :- नाग जगई गुप्तकाशी
भारी बारिश के चलते गुप्तकाशी छेनागाड बसुकेदार व डडोली मोटर मार्ग का क्षतिग्रस्त होने से मोटर पूरी तरह से बंद स्थानीय जनता व वाहन चालक अभी भी मोटर खुलने के इन्तजार में।
हिमालय की आवाज से संवाददाता-ॐ प्रकाश केदारखंडी :- नाग जगई गुप्तकाशी
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व बसुकेदार ब्लॉक से आपको बता दें कि केदारघाटी में आये दिन भी भारी बारिश हो रही है जिसके कारण गुप्तकाशी से छेनागाड़ नागजगाई बसुकेदार और डडोली मोटर मार्ग का ऊपरी हिस्से से मलवा आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है बता दें कि अभी भी मोटर मार्ग बंद हे वन पंचायत सरपंच ॐ प्रकाश केदारखणडी ने कल रात से केदारघाटी के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है जिससे गुप्तकाशी छेनागाड बसुकेदार व डडोली को जाने वाला मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है उन्होंने कहा कि यह मोटर मार्ग मसाण बिठ्ठा के ऊपरी हिस्से से टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो रखा है बताया कि यह क्षेत्र नागजगाई कम्पाट नम्बर 2 और वन पंचायत नागजगाई की भूमि है बता दें कि गुप्तकाशी से छेनागाड़ नागजगाई बसुकेदार और डडोली मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को अब आवाजाही करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं वाहन चालकों की समस्या भी बढ़ गई है आपको बता दें कि यह मोटर मार्ग केवल गुप्तकाशी से छेनागाड़ नागजगाई बसुकेदार और डडोली तक नहीं जाता है बल्कि इस मोटर मार्ग से अगस्त्यमुनि गंगाधर बांसबाड़ा होते हुए देहरादून तक पहुचा जाता है जब भी केदारनाथ धाम जाने वाला मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता है तो बांसवाड़ा होते हुए पस्ता बेंड मोटर मार्ग के रास्ते छेनागाड नागजगाई होते हुए देश विदेश के श्रद्धालुओं केदारनाथ धाम व ऊखीमठ तक पहुंच जाते थे ऐसे में अब सोचिए वाली बात यह है कि इस मोटर मार्ग पर लगातार ऊपरी हिस्से का मलवा आने से मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि जेसीबी मशीन भी इस मोटर मार्ग पर उपलब्ध है लेकिन लगातार अपडेट के बाद यह बताया जा रहा है कि मसाण बिठ्ठा लगातार टूट रहा है भारी पत्थर व मलवा मोटर मार्ग पर गिर रहा है ऐसे में जेसीबी मशीन भी कैसे काम करे साथ ही बारिश भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में वाहन चालकों के साथ स्थानीय जनता इन्तजार में रूकी है।