भारी बारिश के चलते चीरबासा हेलीपैड के समीप सोनप्रयाग में लगातार पत्थर गिरने से मार्ग बंद। श्रद्धालु संभल कर रहे।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-गोविन्द राम देवभूमि ऊखीमठ से
भारी बारिश के चलते चीरबासा हेलीपैड के समीप सोनप्रयाग में लगातार पत्थर गिरने से मार्ग बंद। श्रद्धालु संभल कर रहे।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-गोविन्द राम देवभूमि गौरीकुंड
खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि केदारनाथ केदारनाथ धाम में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अभी भी केदारनाथ धाम में टूट फूट का मामला सामने आ रहा है बता दें कि सोमवार को देर रात बारिश होने से चीरबासा हेलीपैड के समीप मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने से केदारनाथ धाम जाने वाला रास्ता बंद हो चुका है ऐसे में प्रशासन द्वारा कुछ श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग ही रोका गया है और जो श्रद्धालु गौरीकुंड से नीचे आ रहे उन्हें गौरीकुंड ही रोका गया है विशेष बात तो यह है कि अभी भी कई श्रद्धालुओं द्वारा जबरदस्ती केदारनाथ धाम जाए जा रहे हैं अभी चीरबासा हेलीपैड के समीप केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर मशीने लगी है और मलवा साफ करने का कार्य किया जा रहा है।
आंधी नहीं तूफान है! यही देवभूमि की शान है!
आओ मिलकर अपने गरिमा मर्यादा देवभूमि उत्तराखंड की बचाएं और बनाए रखें पंच केदार(बाबा केदारनाथ जी संस्कृति विरासत की सेवा के लिए
अपना समर्पण हमें दे