बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ में स्थित भोलेश्वर मन्दिर में ऊखीमठ, क्षेत्र व पंचगाई के हर एक आम जनमानसो व क्षेत्र की सुख शांति के लिए की जा रही श्रीमद देवी भागवत कथा का हुआ समापन पढ़िए पूरी खबर। देखिए विडियो।
बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ में स्थित भोलेश्वर मन्दिर में ऊखीमठ, क्षेत्र व पंचगाई के हर एक आम जनमानसो व क्षेत्र की सुख शांति के लिए की जा रही श्रीमद देवी भागवत कथा का हुआ समापन पढ़िए पूरी खबर। देखिए विडियो।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारघाटी से आपको बता दें कि बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ में स्थित भोलेश्वर मन्दिर के प्रांगण में ऊखीमठ पंचगाई क्षेत्र के ग्रामीणों की सुख शांति के लिए श्रीमद देवी भागवत कथा का बुधवार को समापन किया गया है बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति के सचिव सुनील सिंह भण्डारी ने बताया कि बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ व पंचगाई के समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्र की सुख शांति के लिए श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिस 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का बुधवार को हवन व भोलेश्वर मन्दिर की पूजा अर्चना और बाला सुन्दरी डोली की आरती करने पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन किया गया उन्होंने कहा कि श्रीमद देवी भागवत कथा को 6 मई से शुरू कर दिया गया था, और जिसको बुधवार को समापन किया गया है कहा कि यह कथा 9 दिनों तक की गई जिसमें शुरुवात के दिन क्षेत्र की सुख शांति के लिए हरियाली डाली गई और बुधवार को 9 वे यानी कि अंतिम दिन हरियाली को निकाला गया है और साथ ही हरियाली को 16 मई को श्री बद्रीनाथ धाम में ले जा कर ऊखीमठ क्षेत्र व पंचगाई के समस्त व्यापारियों व क्षेत्र की सुख शांति बनाए रखने के लिए बद्रीनाथ धाम में हरियाली अर्पित की जाएगी। श्रीमद् देवी भागवत कथा में आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा भगवान शिव शंकर, श्री कृष्ण और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की कथाओं का वाचन किया गया था साथ ही कई देवी-देवताओं की कथाओं का वाचन आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा जी ने किया। आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि इस 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा में जिस प्रकार से ऊखीमठ क्षेत्र व पंचगाई के समस्त ग्रामवासियों व पंचगाई की महिला मंगल दल और कीर्तन-भजन मण्डली का उनकी समिति को सहयोग किया गया है वह एक सराहनीय विषय है। उन्होंने सभी का अभार व्यक्त किया है वहीं प्रधान संदीप पुष्पावान ने बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा भोलेश्वर मन्दिर में 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन के समापन होने पर पूरी समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,साथ ही पूरी पंचगाई की महिला मंगल दल, भजन कीर्तन मंडली की का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस प्रकार से 9 दिनों तक पचगाई की महिला मंगल दल व कीर्तन-भजन मण्डली का सहयोग इस व्यय आयोजन में रहा है वह बहुत ही सराहनीय कदम है। वहीं वन पंचायत सरपंच देवी शंकर जी ने भी सभी पंचगाई की महिला मंगल दल व कीर्तन-भजन मंगल दल का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति के सचिव सुनील सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में हुए श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन के लिए समस्त समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। बता दें कि श्रीमद् देवी भागवत कथा में जो टेंट सामाग्री की व्यवस्था देखी गई वह बजरंग टेंट हाउस किमाणा का भी श्रीमद् देवी भागवत कथा में महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके मालिक प्रमोद त्रिवेदी जी ने भी कथा में हर एक समय अपनी उपस्थिति दी गई।और उनका भी बहुत बड़ा सहयोग रहा। इस मौके पर आचार्य संदीप बथवाल, पंकज सेमवाल, प्रियांशु सती, बबीता भट्ट, कीर्तन मंडली अध्यक्ष सुन्दरी सिद्ध, औकारेश्वर वार्ड, भजन मंडली अध्यक्ष किमाणा माहेश्वरी देवी, अनुसूया प्रसाद त्रिवेदी, हिमांशु, मनीष, शिवम, उपेन्द्र, विजय देवी समेत समस्त ग्रामवासी, महिला मंगल दल, भजन कीर्तन मंडली व आचार्य और पचगाई के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि मौजूद थे