बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ में स्थित भोलेश्वर मन्दिर में ऊखीमठ, क्षेत्र व पंचगाई के हर एक आम जनमानसो व क्षेत्र की सुख शांति के लिए की जा रही है श्रीमदभागवत कथा पढ़िए पूरी खबर।
बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ में स्थित भोलेश्वर मन्दिर में ऊखीमठ, क्षेत्र व पंचगाई के हर एक आम जनमानसो व क्षेत्र की सुख शांति के लिए की जा रही है श्रीमदभागवत कथा पढ़िए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व देव भूमि ऊखीमठ से आपको बता दें कि एक तरफ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में देवी-देवताओं की आस्था हमेशा बनी रहती है वहीं बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ में में स्थित भोलेश्वर मन्दिर के प्रांगण में ऊखीमठ पंचगाई क्षेत्र के हर एक आम जनमानसो व क्षेत्र की सुख शांति के लिए श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति के सचिव सुशील भण्डारी ने बताया कि बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा ऊखीमठ व पंचगाई के हर एक आम जनमानसो व क्षेत्र की सुख शांति के लिए श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस श्रीमदभागवत कथा को 6 मई से शुरू कर दिया गया था, और जिसका सम्मान 14 मई को किया जाएगा कहा कि यह कथा 9 दिनों तक चलती है जिसमें शुरुवात के दिन क्षेत्र की सुख शांति के लिए हरियाली डाली जाती है और फिर 9 वे दिन उस हरियाली को निकाला जाता है और साथ ही हरियाली को 15 मई श्री बद्रीनाथ धाम में ले जा कर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर ऊखीमठ क्षेत्र व पंचगाई के हर एक आम जनमानसो व क्षेत्र की सुख शांति बनाए रखने को लेकर बद्रीनाथ धाम में हरियाली अर्पित की जाएगी। श्रीमदभागवत कथा में आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा भगवान शिव शंकर, श्री कृष्ण और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की कथाओं का वाचन किया जा रहा है साथ ही कई देवी-देवताओं की कथाओं का वाचन आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि इस श्रीमदभागवत कथा में जिस प्रकार से ऊखीमठ क्षेत्र व पंचगाई के हर एक आम जनमानसो व विशेष रूप से ग्राम पंचायत किमाणा के प्रधान संदीप पुष्पवान, वन पंचायत सरपंच, देवीशंकर भजन मण्डली अध्यक्ष माहेश्वरी देवी, दीनदयाल त्रिवेदी, अनुसूया प्रसाद त्रिवेदी के साथ समस्त ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है व बहुत ही सराहनीय कदम है उन्होंने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया। प्रधान संदीप पुष्पवान ने बताया कि हम बहुत शोभाशाली लोग हैं कि यहां बाबा केदारनाथ, औकारेश्वर, तुंगनाथ, त्रियुगीनारायण, कालीमठ, मद्महेश्वर व भोलेश्वर के मन्दिर यहां विराजमान हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा भोलेश्वर मन्दिर ऊखीमठ क्षेत्र व पंचगाई के हर एक आम जनमानस व ग्रामीणों की सुख शांति के लिए यह श्रीमदभागवत कथा करा रहे हैं यह क्षेत्र के लिए बहुत खुशी की बात है। प्रधान संदीप पुष्पवान ने बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति का देव भूमि में स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। अंत में बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति के सचिव सुशील भण्डारी ने कहा कि बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा पूरे देश विदेश में क्षेत्र की सुख शांति के लिए इस प्रकार के कार्य किये जाते हैं इस मौके पर आचार्य संदीप बथवाल, पंकज सेमवाल, हिमांशु, मनीष, शिवम, उपेन्द्र, समेत समस्त ग्रामवासी व आचार्य मौजूद थे