बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे लाखों श्रद्धालुओ को की गयी रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी सौरभ
गहरवार के द्वारा अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में रहने खाने की पूरी व्यवस्था पढिए पूरी खबर
बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे लाखों श्रद्धालुओ को की गयी रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी सौरभ
गहरवार के द्वारा अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में रहने खाने की पूरी व्यवस्था पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज व बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ घाटी से आपको बता दें कि जब से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं तब से अब तक 4 लाख 24 हजार 242 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ धाम में पहुंच कर दर्शन कर चुके हैं वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि कैलाश पटवाल ने बताया कि जिलाधिकारी से
सौरभ गहवाल के निदेशन पर खेल मैदान अगस्त्यमुनि में जिला प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा केदारनाथ धाम में जा रहे श्रद्धालुओं को रहने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है वहीं उघोग व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजेश नेगी ने बताया कि अभी तक क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में लगभग 500 श्रद्धालुओं की रहने वह उनकी वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था शाशन प्रशासन द्वारा की गई है जिसका पूरा सहयोग जिलाधिकारी महोदय को जाता है अंत में उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ावों पर पार्किंग फुल होने पर सीतापुर एवं सोनप्रयाग में पर्याप्त स्थान न होने के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए अगस्त्यमुनि खेल मैदान में ही रहने की उचित व्यवस्था की गई है जिसमें उन्हें ठहराया जा रहा है ताकि किसी यात्री को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न होने पाए।
उन्होंने कहा कि यात्रा की समुचित व्यवस्था हेतु एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। जिसमें यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ की यात्रा के संबंध में श्रद्धालुओं को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 453 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई गई है।