बृहस्पति बार को बसुकेदार चौकी प्रभारी अनूप शर्मा ने चेकिंग के दौरान पकड़ा चार लीटर कच्ची शराब पढिए पूरी खबर।
बृहस्पति बार को बसुकेदार चौकी प्रभारी अनूप शर्मा ने चेकिंग के दौरान पकड़ा चार लीटर कच्ची शराब पढिए पूरी खबर।
संवादाता – हरीश चंद्र ऊखीमठ -खबर है रुद्रप्रयाग जिले व बसुकेदार क्षेत्र से आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव समाने है और पुलिस विभाग बसुकेदार द्वारा लागातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं बृहस्पतिवार को बसुकेदार चौकी प्रभारी अनूप शर्मा ने चेकिंग के दौरान ग्राम सभा बीरो देवल निवासी रघुनाथ के पास चार लीटर कच्ची शराब पकड़ा गया वहीं चौकी प्रभारी बसुकेदार अनूप शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत बीरो देवल के रघुनाथ के पास लगभग चार लीटर कच्ची शराब की गैलिंग उनके पास थी। प्रभारी अनूप शर्मा ने कहा कि रघुनाथ के पास चार लीटर कच्ची शराब पकड़े पर उनके खिलाफ मुकदर्मा दर्ज हो चुका है और उनके प्रति न्यायलय के समक्ष उचित कड़ी सी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।