अवैध रूप से संचालित हो रही है मीट की दुकानें, व्यापार मंडल ऊखीमठ के पदाधिकारियों ने दिया नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन पत्र अगर कारेवाई नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
अवैध रूप से संचालित हो रही है मीट की दुकानें, व्यापार मंडल ऊखीमठ के पदाधिकारियों ने दिया नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन पत्र अगर कारेवाई नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि नगर पंचायत ऊखीमठ में अवैध एवं बिना लाइसेंस संचालित हो रही है मांस की दुकानों को लेकर नगर व्यापार मंडल ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की प्रशासन की और से कारेवाई न करने पर रोष जताया गया बता दें कि नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ में आठ मांस की दुकानों में से किसी के पास भी लाइसेंस नहीं है इसके बाद भी नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से मांस की बिक्री की जा रही है मांस की दुकानें बिना स्लाटर हाउस के संचालित हो रही है नगर में तंग गलियों में मांस की दुकानें खोली गई है जिससे लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन देते हुए कहा गया मांग पर कारेवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी नगर उघोग मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ एक धार्मिक नगरी है इस तरह से खुलेआम अवैध मीट मांस की बिना मानकों के खुली दुकानों से नगरवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। बताया कि मांस व्यापारी बचे हुए वेस्ट मांस को थाने के निकट स्थित गदेरे में फेंक रहे हैं वहीं कुत्ते मांस को सड़क पर ला कर लोगों को काट रहे हैं यही नहीं बल्कि यहां पर आवारा कुत्ते के काटने की 16 से अधिक घटानाए हो चुकी है उसके बाबजूद भी प्रशासन कारेवाई करने को तैयार नहीं है जबकि व्यापार मंडल अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारियों ने बार बार शाशन प्रशासन को इस मामले में सूचित किया जा चुका है पर अभी तक इस विषय पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हुई ज्ञापन में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंजनेश पंवार, महामंत्री महेश बत्वाल, कोषाध्यक्ष मनवर नेगी, हरिमोहन भट्ट, जय प्रकाश पंवार रविन्द्र पुष्पवान, जगदीश नेगी, यशवीर समेत पदाधिकारी मौजूद थे।