Uncategorized

अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कॉलेज ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग के स्काउटर स्काउट्स एवं गाइड्स ऊखीमठ के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। पढिए पूरी खबर।

अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कॉलेज ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग के स्काउटर स्काउट्स एवं गाइड्स ऊखीमठ के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। पढिए पूरी खबर। 

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

उत्तराखंड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कॉलेज ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग के स्काउटर तथा गाइडर द्वारा द्वारा दिनांक 20 सितम्बर और 21 सितंबर 2024 को श्री दीपक कुमार नेगी ब्लॉक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ऊखीमठ के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत समस्त सेवित क्षेत्र ऊखीमठ , भट्टवारी, मंदिर मार्ग से लगभग 15 kg प्लास्टिक एकत्रित कर प्रधानाचार्य श्री विश्वनाथ बेंजवाल , पी टी ए अध्यक्ष श्री संदीप पुष्पवान एन सी सी प्रभारी श्री भरत भंडारी, श्री गजेंद्र करासी श्री दिनेश चंद्र थपलियाल जी,गौरव असवाल जी, श्री अजय फैगवाल जी, मैडम इंदु कंडारी जी, मैडम बिनीता सजवान जी, मैडम सरोज जी , श्री एम एल शाह जी, कु0 प्रियंका सहित समस्त स्काउटर एवं गाइडर के सम्मुख नगर पंचायत ऊखीमठ के स्वच्छक कर्मचारियों को सौंपा गया जिसका निस्तारण नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण केंद्र किया जाएगा। जिसकी प्रधानाचार्य व पी टी ए अध्यक्ष द्वारा समस्त स्काउटर एवं गाइडरर व विधालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की गई!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×