अमसारी गांव की एक महिला को उसके पति ने गोली मारकर कर दी हत्या महिला की मां बसुकेदार तहसील में करती है नौकरी।
अमसारी गांव की एक महिला को उसके पति ने गोली मारकर कर दी हत्या महिला की मां बसुकेदार तहसील में करती है नौकरी।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार राधिका उम्र 26 वर्ष निवासी नगर पालिका के वार्ड नम्बर एक अमसारी गांव बसुकेदार तहसील की अपने पति के साथ तलाक को लेकर विवाह चल रहा था शनिवार दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर पति राजीव ने अपनी पत्नी को गोली मारकर अपने आप फरार हो गया बता दें कि पीड़िता को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया विशेष बात यह है कि राधिका की मां बसुकेदार तहसील में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है आरोपी पति की लगातार तलाश जारी है।