अधीनस्थ पुलिस बल के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर हैं एसपी रुद्रप्रयाग : सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक नियुक्त हरेक पुलिस कार्मिक के स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सीएमओ रुद्रप्रयाग से किया अनुरोध*
*अधीनस्थ पुलिस बल के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर हैं एसपी रुद्रप्रयाग : सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक नियुक्त हरेक पुलिस कार्मिक के स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सीएमओ रुद्रप्रयाग से किया अनुरोध*
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, फायर, अभिसूचना, संचार,होमगार्ड्स, पीआरडी जवान अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में अपने कर्तव्य निर्वहन कर रहे सभी जवानों के स्वास्थ्य की जांच किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रुद्रप्रयाग से अनुरोध किया गया। पुलिस विभाग के अनुरोध के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग श्री एच0सी0एस0 मर्तोलिया ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रा0स्वा0केन्द्र गौरीकुण्ड व केदारनाथ तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एम0आर0पी0 सोनप्रयाग, जंगलचट्टी, भीमबली, बड़ी लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट को दिनांक 01 जून व 02 जून 2024 की अवधि में उनके क्षेत्रान्तर्गत कर्तव्य में नियुक्त पुलिस बल का बारीकी से स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिस क्रम में पुलिस बल द्वारा गत दिवस एवं आज भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण होने से यदि किसी कार्मिक को उच्च क्षेत्र में नियुक्ति के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायें पाये जाने पर उनको बदली किया जा सकेगा व तदनुसार आवश्यक उपचार दिया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की पहल एवं स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग के सहयोग से अब तक तकरीबन 160 पुलिस कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है व सभी अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु फिट हैं। कुछ कार्मिकों को खांसी जुकाम या मौसम परिवर्तन होने के दृष्टिगत होने वाली परेशानियों के चलते आवश्यक औषधियां भी दी गयी हैं। शेष कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण निरन्तर जारी है। निकट भविष्य में भी पुलिस कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग से आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जायेगा।