अभी तक स्यासू गढ़ गांव में नहीं है मोटर मार्ग 20- 25 सालो से कर रहे हैं संघर्ष, दो बार मुख्यमंत्री ने दे दिया आश्वासन जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जाना ग्रामीणों का दुःख।
खबर है रूद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाला छेत्र है!
अभी तक स्यासू गढ़ गांव में नहीं है मोटर मार्ग 20- 25 सालो से कर रहे हैं संघर्ष, दो बार मुख्यमंत्री ने दे दिया आश्वासन जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जाना ग्रामीणों का दुःख।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रूद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाला छेत्र है!
दूरस्थ गांव कालीमठ वार्ड के स्यासू गढ़ गांव में अभी तक मोटर मार्ग नहीं है जिससे ग्रामीणों को लगभग 4 किलोमीटर पैदल यात्रा करके मुख्य बाजार तक पहुंचा जाता है वहीं कालीमठ घाटी के जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने वृहस्पति वार को ग्राम पंचायत स्यायू गढ़ में इस सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गई बैठक में क्षेत्र के ग्रामीणो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वहीं जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा को बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीणो द्वारा बुलाया गया जिसमें विनोद राणा ने बताया कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि दो दो बार मुख्यमंत्रियों ने इस मोटर मार्ग की स्वीकृति की घोषणा करने पर भी पिछले 20 – 25 सालों से इस गांव में मोटर मार्ग नहीं बना है जबकि क्षेत्र की जनता द्वारा विगत 20-25 सालो से संघर्ष किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्यायू गढ़ गांव में मोटर मार्ग न होने से क्षेत्र के ग्रामीण बहुत परेशान हैं साथ ही 4 किलोमीटर पैदल यात्रा करके मुख्य बाजार तक पहुंचते हैं कहा कि अगर कभी अचानक किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती है या प्रसव वाली महिलाओं को मोटर मार्ग न होने से बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है राणा ने बताया कि उन्होंने इस मोटर मार्ग के बारे में पी डब्लू डी अधिकारी से भी बात की लेकिन अधिकारियों ने बताया कि यह फ़ाइल अभी शाशन में लटकी हुई है इससे यह स्पष्ट होता है कि इसका जिम्मेदार अभी सरकार है अंत में जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने अपने वार्ड स्यायू गढ़ के ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहा कि एक हफ्ते के अन्दर उनकी कमेठी जिलाधिकारी को मिलेगी और इस समस्या को रखेंगी उन्होंने एक बार फिर से शाशन प्रशासन व सरकार से अपील की है कि आप एक बार ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस मोटर मार्ग की फाइल को स्वीकृति करवा दे जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना न करना पड़े। बताया कि अगर आने वाले समय में सरकार व शाशन प्रशासन द्वारा इस मोटर मार्ग पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो व ग्रामीणों के साथ आन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेगे। दी सरकार व शाशन प्रशासन को चेतावनी।
जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा की जुबानी