Uncategorized
अब यह भी देखने को मिला केदारनाथ धाम में पहुंची महिन्द्रा थार चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
अब यह भी देखने को मिला केदारनाथ धाम में पहुंची महिन्द्रा थार चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है केदारपुरी से आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम में एक नई पहल की गई जिसके तहत अब बाबा केदारनाथ धाम में चिनूक विमान से महिन्द्रा थार कार पहुंच गई जिस थार कार को बाबा केदारनाथ धाम में पहुंचते ही चर्चाओं का बाजार गर्म होने लग गया है और केदारघाटी नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष और विदेशों में भी तमाम सोशल मीडिया के जरिए चर्चाओं का बाजार गर्म दिख रहा है अब समक्ष में अभी तक यह नहीं आया कि इस थार कार को बाबा केदारनाथ धाम में जाने का क्या मकसद है यह अभी समय के गर्व में छुपा हुआ है