अब कब तक हम अंधेरा में रहेंगे एक तरफ केदारघाटी में भारी बारिश दूसरे तरफ अंधेरा बिजली विभाग मारेगी आम जनमानस को।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से विशेष खबर।
अब कब तक हम अंधेरा में रहेंगे एक तरफ केदारघाटी में भारी बारिश दूसरे तरफ अंधेरा बिजली विभाग मारेगी आम जनमानस को।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से विशेष खबर।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि आजकल केदारघाटी में लगातार भारी बारिश हो रही है इसके चलते बिजली विभाग ऊखीमठ द्वारा पूरे क्षेत्र में लाईट को जमाजम बंद किया जा रहा है बता दें कि रूद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक के 2012 में आई आपदा में सभी आम जनमानस ढेरे हुए हैं ऐसे में विजली विभाग द्वारा झमाजम भारी बारिश में या बारिश न होने पर भी लाईट की कटावती की जा रही है वहीं जब हिमालय की आवाज के खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र द्वारा अधिशासी अभियंता व बड़े अधिकारी को मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क किया जाता है तो दोनों अधिकारियों द्वारा उनका नम्बर ब्लॉक किया जाता है ओर उन्हें वरसप से हटा दिया जाता है जिससे साबित होता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी केवल अपनी प्रति महीने की शेलरी पर ध्यान देते हैं उन्हें क्षेत्र की आम जनमानस की नहीं पड़ी है वहीं शनिवार को नगर पंचायत ऊखीमठ में दिनभर जमाझम बिजली की कोटोती की गई और 9 बजे रात से नगर पंचायत ऊखीमठ के इलाकों में बिजली की कटोती की गई जबकि क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी ऐसे में बिजली विभाग ऊखीमठ के कर्मचारी केलव अपनी शेलरी पर ध्यान दे रहे हैं कि कब महीना पूरा होगा और कब हमारे खाते में शेलरी पढेगी जिला अधिकारी रूद्रप्रयाग इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे।