*आशा नौटियाल: केदारनाथ की सच्ची जननेता, भाजपा की धड़कन* किया वादा आशा नौटियाल ने
*आशा नौटियाल: केदारनाथ की सच्ची जननेता, भाजपा की धड़कन* किया वादा आशा नौटियाल ने
संवादाता- हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ से
अब जब केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव की दस्तक हो चुकी है, यह वही समय है जब भाजपा को एक ऐसा मजबूत और अनुभवी नेता चाहिए, जो न केवल उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाए, बल्कि आने वाले डेढ़ साल में ऐसा काम कर जाए कि 2027 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी के लिए एक मजबूत आधार तैयार हो। इस कसौटी पर अगर कोई खरा उतरता है, तो वह हैं आशा नौटियाल।
आशा जी की संघर्ष की जड़ें इतनी गहरी हैं कि केदारनाथ की जनता के दिलों में “कमल” और “आशा” एक-दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। उनकी विनम्रता, ईमानदारी और जनता के प्रति उनका समर्पण उन्हें भाजपा की सबसे सशक्त उम्मीदवार बनाता है। अगर केदारनाथ में भाजपा का मतलब है ‘कमल’, तो उस कमल का फूल खिलाने वाली कोई है, तो वह सिर्फ और सिर्फ आशा नौटियाल हैं।
“इस बार केदारनाथ कह रहा है—आशा ही कमल, और कमल ही आशा है। यही हमारी आवाज़ है, यही हमारी पहचान है।”
आशा नौटियाल का यह संघर्ष सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है। यह संघर्ष उस हर उम्मीद का है, जो इस पवित्र धरती के लोगों ने उनसे जोड़ी है। उन्होंने हर बार जनता के दुख-सुख में खड़े होकर साबित किया है कि वह केवल एक नेता नहीं, बल्कि केदारनाथ की बेटी हैं।
इस उपचुनाव में अगर कोई नाम केदारनाथ की जीत की गारंटी बन सकता है, तो वह हैं आशा नौटियाल। उनका अनुभव, उनका जुड़ाव, और उनकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता भाजपा को इस उपचुनाव में जीत दिलाने के साथ आने वाले सालों में भी पार्टी के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।