आशा है तो निरासा नहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल द्वारा ग्राम सभा दैडा पापड़ी में आपदा प्रभावित 18 परिवारों को बाटा गया राशन, कंबल दी गई साहनभूति।
आशा है तो निरासा नहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल द्वारा ग्राम सभा दैडा पापड़ी में आपदा प्रभावित 18 परिवारों को बाटा गया राशन, कंबल दी गई साहनभूति।
हरीश चंद्र/ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि पिछले महीने पहले तुंगनाथ घाटी के उषाडा व ग्राम पापड़ी में भारी बारिश के कारण बादल फटने के कारण लगभग 40 परिवार आपदा प्रभावित से प्रभावित हो गये थे ऐसे में सोमवार को पूर्व विधायक व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने ग्राम पंचायत पापड़ी के 18 परिवारों की जनता का सुख दुःख जाना और उनके लिए राशन व रहने के लिए कंबल बांटे गए वहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल द्वारा पहले भी तुंगनाथ घाटी का भ्रमण किया गया था जिसमें अध्यक्ष आशा नौटियाल द्वारा आपदा के समय तुंगनाथ घाटी में समस्त ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि उनकी हर एक समस्या का समाधान किया जाएगा ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से सोमवार को तुंगनाथ घाटी के ग्राम पापड़ी में आपदा ग्रस्त 18 परिवारों को राशन और कंबल बांटे गए साथ ही कहा गया कि आने वाले समय में इन आपदा प्रभावित परिवारों का विस्थापन किया जाएगा बता दें कि महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल द्वारा लगातार केदारनाथ व केदारनाथ विधानसभा का जन संवाद किया जा रहा है जिसमें उन्हें पूरी केदारघाटी की जनता द्वारा अपनी व्यक्तिगत छवि से बहुत लोकप्रिय अपना जा रहा है ऐसे में आने वाले समय में केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव से दमदार व मजबूत प्रत्याशी आशा नौटियाल को माना जा रहा है वहीं ऐसे नहीं केदारनाथ विधानसभा सभा के चाहिए छोटे बड़े कार्य होते हैं ऐसे में सबकी चाहने वाली आशा नौटियाल शामिल होती है इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, प्रधान संदीप पुष्पवान, रमेश नौटियाल, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा प्रधान देडा योगेन्द्र के साथ तमाम जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों मौजूद थे।