Uncategorized

आपदा प्रभावित क्षेत्र का कांग्रेस ने दौरा किया मिसिंग( लापता) चल रहे मामले में भी कांग्रेस ने परिजनों से जनसंपर्क किया था

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि विजयनगर पठलीदार मोटर मार्ग कि सुध लेने वाला कोई नहीं है!

आपदा प्रभावित क्षेत्र का कांग्रेस ने दौरा किया,मिसिंग

(लापता) चल रहे मामले में भी कांग्रेस ने परिजनों से जनसंपर्क किया,

हिमालय की आवाज देवभूमि गुप्तकाशी वरिष्ठ संवाददाता ॐ प्रकाश केदारखंडी कि रिपोर्ट

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, कांग्रेस मनरेगा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बगवाड़ी,उखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी, के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुंगनाथ घाटी के आपदा प्रभावितों क्षेत्र का भ्रमण किया! उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों व प्रभावितों की सुध न लेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के भीतर आंदोलन की चेतावनी दी!

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुंगनाथ घाटी के पापड़ी, मस्तूरा, ताला, ग्वाड, दिलणा, सहित विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर बताया कि पापड़ी तोक मैं भूस्खलन से दर्जनों परिवार खतरे में है! मस्तूरा- देडा वैकल्पिक पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर वैकल्पिक पैदल मार्ग को आवाजाही लायक बनाया है! ताला तोक मैं भूस्खलन से खेतों व फसलों का भारी नुकसान होने के बाद प्रशासन द्वारा प्रभावितों को मुआवजा वितरित नहीं किया गया है!

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि विजयनगर पठलीदार मोटर मार्ग कि सुध लेने वाला कोई नहीं है!

उन्होंने यह भी कहा है की चित्र जिला अधिकारी से मुलाकात कर आपदा प्रभावितों को यथासंभव मदद करने के साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आपदा प्रभावितों की शुद्ध न लेने पर आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर हर्ष प्रीतम नेगी,डॉ कैलाश पुष्पाण , कांग्रेस सेवा दल जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित, युवा कांग्रेस जिला समन्यवक गोपी रोथान, वह भूपेंद्र नेगी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×