Uncategorized

आखिर व समय आ गया बाबा केदारनाथ के कपाट शुक्रवार को सुबह 7 बजे सभी तीर्थ पुरोहितों, केदारनाथ धाम के पुजारी शिव शंकर लिंग व केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के द्वारा मन्त्रों उच्चारण व विधि-विधान और शुभ मुहूर्त के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट सभी श्रद्धालुओं के दर्शन व ग्रीष्मकाल के लिए कपाट खोल दिये गये पढिए पूरी खबर। कैसे बाबा केदारनाथ के कपाट खुले। हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से।

जिसका सभी भक्तों को लंबे समय से इन्तजार था आखिर व समय आ गया बाबा केदारनाथ के कपाट शुक्रवार को सुबह 7 बजे सभी तीर्थ पुरोहितों, केदारनाथ धाम के पुजारी शिव शंकर लिंग व केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के द्वारा मन्त्रों उच्चारण व विधि-विधान और शुभ मुहूर्त के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट सभी श्रद्धालुओं के दर्शन व ग्रीष्मकाल के लिए कपाट खोल दिये गये पढिए पूरी खबर। कैसे बाबा केदारनाथ के कपाट खुले।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से।

 

खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हो कर बिभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई को पहुंची अपने धाम। बता दें कि बाबा केदारनाथ की डोली धाम पहुंचने पर केदारपुरी में लाखों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी, और श्रद्धालुओ में काफी उत्साह देखने को मिला।10 मई को केदारनाथ मंदिर के नियुक्त किये गये पुजारी शिव शंकर लिंग जी व केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, केदारनाथ रावल श्री श्री 1008 भीमा शंकर लिंग महाराज व राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, पुरोहित श्री निवास पोस्थी, विनोद शुक्ला और समस्त तीर्थ पुरोहितों द्वारा मन्त्रों उच्चारण व विधि-विधान व शुभ मुहूर्त के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट सुबह 7 बजे सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने व ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये । बता दें कि जैसे ही बाबा केदारनाथ के कपाट खुले वैसे ही लाखों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम की और जाने लगे है।

क्या है बाबा केदारनाथ धाम की महत्वपूर्ण जानकारी देखिए।

बात करे बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली की तो आप सभी जितने भी हिमालय की आवाज न्यूज़ को देखते हैं बता दें कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली 6 महीने यानी की शीतकाल के लिए अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहती है जहां बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली की पूजा अर्चना की जाती है और हजारों श्रद्धालुओं बाबा के दर्शन करने के लिए ऊखीमठ नामक स्थान पर स्थित भगवान औकारेश्वर मन्दिर में पहुंच जाते हैं। वहीं बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली 6 महीने के लिए यानी कि ग्रीष्मकाल के लिए अपने धाम केदारनाथ मंदिर में विराजमान रहती है जहां बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की जाती है और लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पर पहुंचते हैं। इस मौके पर पुरोहित संतोष त्रिवेदी, तेज प्रकाश त्रिवेदी, अनूप तिवारी, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, विकास बर्तवाल , अभीर्त्न, सौरभ विराट भट्ट, दलबीर सिंह नेगी, निर्वतमान सभासद प्रदीप धर्मवाण, समैत समस्त तीर्थ पुरोहित, प्रशासन और केदारनाथ मन्दिर समिति के कर्मचारी व हजारों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम में मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×