आज कालीमठ वार्ड मद्महेश्वर घाटी के ग्राम सभा जग्गी -बग्वान,बेडुला,कोटमा में जनसम्पर्क कर गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल जी के पक्ष में जनसंपर्क कर क्षेत्रीय जनता से सहयोग मांगा! जनता इस बार परिवर्तन के रूप में गणेश गोदियाल जी को सांसद चुनना चाहती है, साथ ही आज जग्गी -बग्वान में जाख मेले में शामिल होकर भगवान जाख देवता का आशीर्वाद लिया!
आज कालीमठ वार्ड मद्महेश्वर घाटी के ग्राम सभा जग्गी -बग्वान,बेडुला,कोटमा में जनसम्पर्क कर गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल जी के पक्ष में जनसंपर्क कर क्षेत्रीय जनता से सहयोग मांगा! जनता इस बार परिवर्तन के रूप में गणेश गोदियाल जी को सांसद चुनना चाहती है, साथ ही आज जग्गी -बग्वान में जाख मेले में शामिल होकर भगवान जाख देवता का आशीर्वाद लिया!जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा ने कहा कि बेरोजगारी, मंहगाई, अग्निवीर योजना और अंकिता भण्डारी के परिजनों को न्याय न मिलना सभी मुद्दे जनता के जेहन में हैं! जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा ने कहा कि हमनें क्षेत्र के विकास के लिए हर गांवों को योजना से जोड़ा है, उन्होंने जनता से अपने द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किये गये कार्यों पर भी चर्चा कर सहयोग की अपील की! युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बिभांसु बर्तवाल ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है, जमीनी नेता गणेश गोदियाल जी को निश्चित रूप से विजय बनायेंगे! साथ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ऋतुराज कण्डारी जी,कमल राणा जी नरेंद्र राणा जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे!