Uncategorized

आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को भाजपा जिला संगठन ने जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग मे स्मृति दिवस के रूप मे मनाया । जिसमे मुख्यवक्ता के रूप मे प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी ने प्रतिभाग किया । मुख्यवक्ता ने कार्यक्रम मे दीप प्रज्वलित करते हुए डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी । तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

वरिष्ठ संवाददाता ( बीएचपी) ॐ प्रकाश केदारखंडी न्यूज़ हिमालय की आवाज देवभूमि उत्तराखंड

आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को भाजपा जिला संगठन ने जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग मे स्मृति दिवस के रूप मे मनाया । जिसमे मुख्यवक्ता के रूप मे प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी ने प्रतिभाग किया । मुख्यवक्ता ने कार्यक्रम मे दीप प्रज्वलित करते हुए डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी । तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

वरिष्ठ संवाददाता ( बीएचपी)   ॐ प्रकाश केदारखंडी न्यूज़ हिमालय की आवाज देवभूमि उत्तराखंड

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के नक्षत्र अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राजनीतिक व शिक्षा के क्षेत्र मे सुविख्यात डॉ श्यामां प्रसाद मुखर्जी अपने विचारों और सिद्धान्तों से देश की राजनीति मे उच्च आदर्श स्थापित किए हैं । उनका सम्पूर्ण जीवन देश की एकता व देशवासियों के कल्याण के लिए समपर्ति रहा । उन्होने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद

मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी थे वह अखण्ड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्य धारा मे लाना चाहते थे, उनका एक देश, एक विधान, एक प्रधान व एक निशान बनाने का सपना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 हटाने पर साकार किया। एसे महान राष्ट्रनायक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर आज हम स्मृति दिवस के रूप मे उनका कोटि-कोटि वंदन करते हैं । उन्होने कहा कि आज प्रदेश के सभी जनपदो मे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । उन्होने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय के संबन्ध मे जानकारी देने के लिए प्रत्येक मण्डल एवं जिले मे उनके जीवन परिचय की जानकारी दी गई जाएगी ।

इस अवसर पर उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश मे शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार इस दिशा मे कार्य कर रही है । तथा 15 अगस्त से पहले प्राथमिक विद्यालय मे 4000 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी । इसके साथ ही प्रवक्ता के 1500 शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी तथा 700 प्रवक्ताओं की 3-4 माह मे भर्ती की जाएगी । इसके साथ ही प्रधानाचार्य के 1000 पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति से तथा 50 प्रतिशत लेक्चर से पदोन्नति की जाएगी । इसके साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कॉलेजों 2500 चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी । उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग मे 10000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होने यह भी कहा कि सहकारिता मे चुनाव होने जा रहे हैं जिसमे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। जो देश का पहला राज्य है जहां महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा । इस दौरान उन्होने भाजपा जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग के परिसर मे वृक्षारोपण किया तथा सभी कार्यकर्ताओं से भी वृक्षारोपण करने व वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा ।

इस अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं । इसके साथ ही उन्होने प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के मंत्री मण्डल मे उद्योग व आपूर्ति मंत्री के पद पर कार्य किया है । जम्मू और कश्मीर के मुद्दों के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ मतभेद के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होने जनता पार्टी की स्थापना की जो बाद मे भारतीय जनता पार्टी बनी । उन्होने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का मुख्य अंग बनाना चाहते थे तथा संसद के अपने भाषण मे उन्होने धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार पहल की थी। जिसका परिणाम यह है कि आज प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता डॉ0 धन सिंह रावत जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । उन्होने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप मे आज जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक मण्डलों के बूथों पर मनाया जा रहा है । उन्होने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने उच्च विचारों व सिद्धान्तों से देश की राजनीति मे उच्च आदर्श स्थापित किए हैं । उनका सम्पूर्ण जीवन देश की एकता व देशवासियों के लिए समपर्ति रहा है ।

इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्य़क्ष आशा नौटियाल ने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर शिक्षाविद, राष्ट्रवादी थे । देश के लिए उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा । उन्होने कहा कि अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना संकल्प व्यक्त करते हुए कहा था कि ”या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा”।

कार्यक्रम सभी मण्डलों के प्रत्येक बूथों पर मण्डल अध्यक्षों की देख रेख मे तथा बूथ अध्यक्षों की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुए ।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शकुंतला जगवाण, दिनेश उनियाल, पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री, कार्यक्रम के संयोजक श्री नंद जमलोकी, सह-संयोजक कुलवीर रावत, विकास डिमरी,प्रदीप राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भण्डारी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, जिला उपाध्यक्ष अरूण चमोली सहित सभी जिलों के पदाधिकारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी तथा सभी मण्डलों के अध्यक्ष उपस्थित थे ।

 

 

सतेन्द्र बर्त्वाल

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रूद्रप्रयाग

सनातन धर्म का महापड़ाव  श्री कार्तिकेय मंदिर

संपूर्ण भारत एवं विश्व में दिलाएगा नहीं पहचान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×