आगामी यात्रा सीजन में अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक गाड़ियों की सटल सेवा को चलने के विरोध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट ओर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौंपा उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र पढ़िए पूरी खबर।
आगामी यात्रा सीजन में अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक गाड़ियों की सटल सेवा को चलने के विरोध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट ओर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौंपा उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र पढ़िए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि आगामी यात्रा सीजन शुरू होने में मात्र 5 दिन बचे हुए जिसको देखते हुए शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट और उनकी टीम ने भी आगामी यात्रा सीजन में अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक गाड़ियों की सटल सेवा को चलने के विरोध उप जिलाधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को ज्ञापन पत्र दिया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा 2024 का शुभारम्भ होने वाला है विगत कुछ दिन पहले अगस्त्यमुनि में प्रशासन ने अगस्तमुनि के जन-प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक में निर्णय लिया है कि आगामी यात्रा काल में अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक श्रद्धालु सटल सेवा के माध्यम से ही गाड़ियों में जाएंगे। इस सटल सेवा से केदारनाथ धाम यात्रा पर आये हुए श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करके वापसी में बाबा केदारनाथ जी की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के दर्शन करके द्वितीय केदारनाथ बाबा मद्महेश्वर, व तृतीय केदारनाथ बाबा तुंगनाथ और पर्यटक स्थल चोपता व अन्य धार्मिक स्थल के दर्शन करके श्री बद्रीनाथ धाम को जाते हैं। इस सटल सेवा के प्रारंभ होने से श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों के दर्शन करने से वंचित रह जाते हैं। भट्ट ने कहा कि इस सटल सेवा के चलने से ऊखीमठ मंदिर मार्ग व मुख्य बाजार के साथ ही मद्महेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी, चोपता के व्यापारियों व व्यवसायियों के व्यवसाय को भी नुकसान हो सकता है। अंत में उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया कि श्री केदारनाथ यात्रा पर दर्शन करने आये हुए समस्त तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए व उखीमठ क्षेत्र के समस्त व्यापारियों व व्यवसायियों के व्यवसाय के हितों को मध्य नजर रखते हुए यात्रा काल के दौरान अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक गाड़ियों की सटल सेवा संचालित करने के निर्णय को वापस लिया जाए कहा कि आगर प्रशासन द्वारा इस सटल सेवा को बंद नहीं किया गया तो ऊखीमठ क्षेत्र के समस्त व्यापारी, व व्यवसाय सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष डाक्टर अजनेस पंवार, महामंत्री महेश बर्तवाल , डाक्टर कैलाश पुष्पवान, समेत व्यापारी मौजूद थे।