आगामी लोकसभा चुनाव में भय मुक्त एंव निष्पक्ष वोट दे हर एक आम जनमानस क्या कहा सीओ हर्षवर्धनी सुमन ने पूरी खबर पढ़ें।
आगामी लोकसभा चुनाव में भय मुक्त एंव निष्पक्ष वोट दे हर एक आम जनमानस क्या कहा सीओ हर्षवर्धनी सुमन ने पूरी खबर पढ़ें।
संवाददाता – हरीश चंद्र ऊखीमठ – खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को ऊखीमठ के मुख्य बाजार में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लाइंग मार्च निकाला गया वहीं सीओ रूद्रप्रयाग हर्षवर्धनी सुमन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मात्र 18 दिन बाकी हैं। बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर एक आम जनमानस अपनी बोट को सही डाल सके इसके लिए नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार के थाना से लेकर गैस गोदाम तक फ्लाइंग मार्च निकाला गया कहा कि रुद्रप्रयाग जिले के हर एक आम जनमानस को किसी के बहकावे मे आ कर आगामी बोट किसी भी पार्टी के प्रति बोट पड़े या ना पड़े इसका अधिकार हर एक आम जनमानस को है वहीं हर एक आम जनमानस अपने आप में अपने मताधिकार का प्रयोग करने में स्वतंत्रता का अधिकार है कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांति रुप से सम्पन्न कराने के लिए यह फ्लाइंग मार्च निकाला गया है सीओ सुमन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर एक आम जनमानस को सम्मान नागरिक की तरह निर्भया होकर आगामी लोकसभा चुनाव में बोट देना है फिर चाहे व किसी भी पार्टी का उम्मीदवार हो । कहा कि व उस उम्मीदवार को हर कोई आम जनमानस को बिना किसी के बहकावे मे आ कर अपना मताधिकार का प्रयोग न करें इस मौके पर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, पंकज कुमार, प्रकाश आर्य, जगदीश आर्य, समेत प्रशासनिक सुरक्षा बल आई टी बी पी फायरमैन व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे