आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने है और अभी तक ग्राम पंचायत तुलंगा में 300 घोड़े खच्चरो का रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण न होने से मजदूर परेशान। क्या कहा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ट्रेड यूनियन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी ने पढिए पूरी खबर। हिमालय की आवाज देव भूमि उत्तराखंड से संवादाता हरीश चंद्र ऊखीमठ से –
आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने है और अभी तक ग्राम पंचायत तुलंगा में 300 घोड़े खच्चरो का रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण न होने से मजदूर परेशान। क्या कहा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ट्रेड यूनियन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी ने पढिए पूरी खबर।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि पंचायत तुलगा मैं लगभग 500 घोड़े खच्चर हैं जिनमें से अभी भी 300 घोड़े खच्चर कई वर्षों से केदारनाथ मार्ग पर लगातार तीर्थ यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ ले जाने और वापस गोरीकुंड लाने का कार्य करते हैं लेकिन इस बार 300 घोड़े खच्चरो का रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण नहीं किया गया है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सल्या तुलांग में सिर्फ एक दिन का कैंप लगा था जिसमें लगभग 200 घोड़े ही पंजीकृत हो सके और बाकी 300 घोड़े खच्चर छूट गए। जिस कारण 300 घोड़े खच्चरो के संचालकों के समक्ष यात्रा मार्ग पर कार्य न करने की स्थिति के कारण रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है जो की एक गंभीर विषय बन गया है वहीं ट्रेड यूनियन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी ने जिलाधिकारी व शासन प्रशासन को निर्धारित संख्या को मध्य नजर रखते हुए लगभग 200घोड़े खच्चरो की पंजीकरण पूर्ण किया गया उसी प्रकार ग्राम पंचायत तुलंगा के लगभग 300 घोड़े खच्चरो के पंजीकरण नहीं हुई है कहा कि जो की एक गंभीर विषय बना हुआ है नेगी ने कहा कि मजदूरों की घोड़े खच्चरो की पंजीकरण न होने से रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है अतः में उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि कृपया करके एक या दो दिन का कैंप फिर से ग्राम पंचायत तुलंगा में लगवाने की अनुरोध करें जिससे छूटे हुए घोड़े खच्चरो का
पंजीकरण हो सके वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की है कि हमारी ग्राम पंचायत तुलंगा में यह गम्भीर विषय बना हुआ है इसका निस्तारण करने के लिए समस्त ग्रामवासियों आपका आजीवनभर आभारी रहेंगे ओर इन घोडे खच्चरो के मजदूरों की रोजी रोटी आगामी यात्रा सीजन में चल सके इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने उनका साथ दिया जिसमे वार्ड सदस्य जशोदा देवी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के हर एक आम जनमानसो की रोजगार का साधन केदारनाथ पर आधारित है अगर इस तरह के कार्य विभाग और सरकार द्वारा किये जायेगे तो आगामी यात्रा सीजन पर भी इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा उन्होंने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत तुलंगा में दूसरी बार घोड़े खच्चरो का पंजीकरण व लाइसेंस बनाने की मांग की है जिसमें सभी मजदूरो को केदारनाथ में रोज़गार मिल सके।