*27 अप्रैल को “पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान” यात्रा देहरादून से प्रस्थान करेगी तथा रात्रि विश्राम श्री यमुनोत्री धाम में रहेगा।*
_28 को यात्रा गंगोत्री धाम जाएगी तथा रात्रि विश्राम उत्तरकाशी में रहेगा।_
*27 अप्रैल को “पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान” यात्रा देहरादून से प्रस्थान करेगी तथा रात्रि विश्राम श्री यमुनोत्री धाम में रहेगा।*
_28 को यात्रा गंगोत्री धाम जाएगी तथा रात्रि विश्राम उत्तरकाशी में रहेगा।_
*29 अप्रैल को यात्रा उत्तरकाशी श्री विश्वनाथ महादेव से रुद्रप्रयाग आएगी रात्रि विश्राम रुद्रप्रयाग रहेगा।*
_30 अप्रैल को पंचगव्य यात्रा रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी, गौरीकुंड, त्रिजुगी नारायण, कालीमठ तत्पश्चात रात्रि उखीमठ में रहेगा।_
*1 मई 2024 को यात्रा ऊखीमठ से मग्गूमठ्ठ, मां अनुसूया देवी मंडल, गोपेश्वर गोपीनाथ तथा जोशीमठ पहुंचेगी रात्रि विश्राम जोशीमठ रहेगा।*
_2 मई को यात्रा जोशीमठ से नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, श्रीयंत्र टापू कमलेश्वर महादेव तत्पश्चात देवप्रयाग पहुंचेगी, रात्रि विश्राम देवप्रयाग रहेगा।_
*सात दिवसीय यात्रा के समापन दिवस 3 मई को यात्रा देवप्रयाग से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचेगी जहां पर तीन नदियों के संगम श्री त्रिवेणी घाट में यात्रा का पूर्णाहुति के साथ समापन किया जाएगा तथा उप-जिलाधिकारी के माध्यम से यात्रा काल के दौरान मांग पत्र पर किए गए हस्ताक्षरित पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं संबंधित विभागों को भेजा जाएगा।**27 अप्रैल को “पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान” यात्रा देहरादून से प्रस्थान करेगी तथा रात्रि विश्राम श्री यमुनोत्री धाम में रहेगा।*
_28 को यात्रा गंगोत्री धाम जाएगी तथा रात्रि विश्राम उत्तरकाशी में रहेगा।_
*29 अप्रैल को यात्रा उत्तरकाशी श्री विश्वनाथ महादेव से रुद्रप्रयाग आएगी रात्रि विश्राम रुद्रप्रयाग रहेगा।*
_30 अप्रैल को पंचगव्य यात्रा रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी, गौरीकुंड, त्रिजुगी नारायण, कालीमठ तत्पश्चात रात्रि उखीमठ में रहेगा।_
*1 मई 2024 को यात्रा ऊखीमठ से मग्गूमठ्ठ, मां अनुसूया देवी मंडल, गोपेश्वर गोपीनाथ तथा जोशीमठ पहुंचेगी रात्रि विश्राम जोशीमठ रहेगा।*
_2 मई को यात्रा जोशीमठ से नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, श्रीयंत्र टापू कमलेश्वर महादेव तत्पश्चात देवप्रयाग पहुंचेगी, रात्रि विश्राम देवप्रयाग रहेगा।_
*सात दिवसीय यात्रा के समापन दिवस 3 मई को यात्रा देवप्रयाग से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचेगी जहां पर तीन नदियों के संगम श्री त्रिवेणी घाट में यात्रा का पूर्णाहुति के साथ समापन किया जाएगा तथा उप-जिलाधिकारी के माध्यम से यात्रा काल के दौरान मांग पत्र पर किए गए हस्ताक्षरित पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं संबंधित विभागों को भेजा जाएगा।