2016 से कर रहे हैं अपने ही घर में स्वरोजगार माहेश्वरी ट्राउट फिश फार्म गडगू में 15 लोगों को दिया है रोजगार कुंवर सिंह राणा
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
2016 से कर रहे हैं अपने ही घर में स्वरोजगार माहेश्वरी ट्राउट फिश फार्म गडगू में 15 लोगों को दिया है रोजगार कुंवर सिंह राणा
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि एक तरफ आजकल के युवा इस बेरोजगारी में रोजगार करने के लिए देश विदेश में भटक रहे हैं वहीं गडगू गांव के निवासी कुंवर सिंह राणा द्वारा पिछले 2016 से माहेश्वरी मत्स्य जीवी सहकारी समिति गडगू के माध्यम से फिश फार्म का कारोबार किया जा रहा है वहीं कुंवर सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने यह ट्राउट फिश फार्म का कारोबार 2016 से अपने ही गांव गडगू में खोला है जिसमें उनके साथ समिति के सदस्य और क्षेत्र के 15 लोग काम करते हैं विशेष बात यह है कि कुंवर सिंह राणा द्वारा माहेश्वरी ट्राउट फिश फार्म के माध्यम से नई दिल्ली व राजधानी देहरादून तक यह कोकल मछली को भेजा जाता है साथ ही रूद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में फिश फार्म के माध्यम से मछली को भेजा जाता है व्यवसायिक राणा ने बताया कि यह मछली 12 महीनों तक उनके फार्म में रहतीं हैं साथ ही उनके द्वारा छोटे छोटे मछली को भी स्वयं पालन किया जाता है बता दें कि इस फार्म के माध्यम से स्वयं अपने ही नहीं बल्कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है साथ ही क्षेत्र में कोकल मछली का व्यवसाय किया जा रहा है उन्होंने ने आजके युवाओं को संदेश दिया कि आप रोजगार को करने के लिए देश विदेश न भटके बल्कि स्वयं का स्वरोजगार खोले फिर चाहे आप किसी भी प्रकार का करोबार खोले पर खोल सकते हैं बताया कि हमारे पहाड़ में बहुत सारे रोज़गार के साधन खुल सकते हैं पर जरा नजर और ध्यान देने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि अगर कोई युवा भाई अपने क्षेत्र में रोजगार खोलता है तो उनके द्वारा भी उस युवा भाई की मदद भी की जाएगी। अंत में उन्होंने सभी इच्छुक मछली खरीदने वाले उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप भी फिश फार्म की मछली खरीदने के इच्छुक हैं तो आप 8979594908 पर सम्पर्क करके तुरंत उचित दाम पर मछली प्राप्त कर सकते हैं।