18 गढ़वाल राइफल से माँ भारती की सेवा में 15 साल 6 महीनों के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए अखिलेश पथिक ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
18 गढ़वाल राइफल से माँ भारती की सेवा में 15 साल 6 महीनों के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए अखिलेश पथिक ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि एक तरफ देश के जवान भी लगातार देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं फिर चाहे व कोई भी जवान हो बता दें कि ग्राम पंचायत नाग जगाईं में पड़ने वाला गांव सांग के अखिलेश पार्थिक ने 18 गढ़वाल राइफल से मां भारती की सेवा में 15 साल 6 महीनों के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं उनके सेवानिवृत्त होने पर ग्राम पंचायत सांग ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं उनके पिता शिवराज प्रसाद पार्थिक व माता दिलमा देवी व उनकी पत्नी व ग्रामीणों और महिमानो ने उनका भव्य स्वागत किया विशेष बात यह है कि 18 गढ़वाल राइफल मां भारती की सेवा में 15 साल 6 महीनों की सेवा दे चुके आर्मी जवान अखिलेश पार्थिक कारगिल के अलावा तमाम सेवा कर चुके हैं वहीं मनोज तिनसोला वाई एम एफ कमांडर रुद्रप्रयाग व गोविंद राम मेहरा ने भी उनका स्वागत किया। साथ ही उनके सेवानिवृत्त होने पर क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों व महिमानो द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।