11 साल बाद जीत दर्ज की भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला में साउथ अफ्रीका को हराया बधाई नहीं रूकनी चाहिए पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
11 साल बाद जीत दर्ज की भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला में साउथ अफ्रीका को हराया बधाई नहीं रूकनी चाहिए पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है किक्रेट जगत से आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 11 सालों के बाद टी 20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है जी हां देखिए पूरा मेच का ब्यौरा बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच टी 20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस मैदान में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और कंगारो को पहले गेंदबाजी करने को कहा गया भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 बनायें जिसमें ताबड़तोड़ पारी किंग विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनायें वहीं विपक्षी टीम को 177 रनों का लक्ष्य दिया फाइनल मुकाबला जीतने को बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम बल्लेबाजी करने उतरी और मात्र 169 रन ही बना सकी जिसमें 27 गेंदों पर 51 रन की धमाकेदार पारी क्लासन ने खेली वहीं भारतीय टीम 7 रन से 11 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सक्षम रहा भारतीय टीम की अच्छी गेंदबाजी रही जिससे 3 विकेट हार्दिक पांड्या और 2-2 विकेट बुमहरा और अर्शदीप को मिला जिससे कंगारो की टीम 169 बनाकर 8 विकेट होने पर अपने निर्धारित 20 अवोरो में ही सिमट गई। विशेष बात यह है कि इससे पहले 2002 में यह टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता था और अब रोहित शर्मा ने। बधाई नहीं रूकनी चाहिए।