11 राइफल आर्मी जवान संजय पुष्पवान का पैतृक घाट कुंड में हुआ अंतिम संस्कार पूरी घाटी में शोक का माहौल पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
11 राइफल आर्मी जवान संजय पुष्पवान का पैतृक घाट कुंड में हुआ अंतिम संस्कार पूरी घाटी में शोक का माहौल पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि ग्राम पंचायत किमाना गाव के संजय पुष्पवान 11 राइफल आर्मी जवान की यूगाडा दक्षिण अफ्रीका में हृदयगति रुकने के कारण मृत्यु हो गई थी। आर्मी जवान संजय पुष्पवान का पार्थिव शरीर को सोमवार को जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में लाया गया साथ ही मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को किमाना गाव उनके घर पर लाया गया। बता दें कि 11 राइफल आर्मी जवान संजय पुष्पवान का पार्थिव शरीर घर लाने पर उनके परिजनो व क्षेत्र के ग्रामीण और
जन-प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर को आर्मी वाहन द्वारा उनके पैतृक घाट कुण्ड में ले जाया गया और फिर उनका अंतिम संस्कार किया गया वहीं 11 राइफल आर्मी जवान संजय पुष्पवान के अंतिम संस्कार से पहले उनके घर पर आर्मी जवानो द्वारा उनको सलामी दी गई जिसके साथ ही पूरे केदारघाटी नहीं बल्कि देश विदेश में शौक की लहर दौड़ पड़ी है इस दौरान केदारनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज रावत, प्रधान संदीप पुष्पवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, कर्मवीर कुंवर, प्रमोद त्रिवेदी, डाक्टर कैलाश पुष्पवान, ने उन्हें श्रद्धांजलि दी 11 राइफल आर्मी जवान संजय पुष्पवान के अंतिम संस्कार में क्षेत्र के तमाम व्यापारी, जनप्रतिनिधि, आर्मी के जवान व ग्रामीण मौजूद रहे। साथ ही पूरे क्षेत्र में शौक की लहर रही।