- *गोध्वज_स्थापना_भारत_यात्रा* टीम ने आज छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर पहुँचकर पत्रकारों को सम्बोधित किया ।
- पूर्व विधायक व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार।
- प्राथमिक विद्यालय बुरूवा से शिक्षा की शुरुआत करने वाले डॉ0 महेंश बुरियाल को डाॅक्टरेट उपाधि मिलने पर नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर द्वारा ढोल दमाऊ की ध्वनि के साथ किया गया सम्मानित।
- ग्राम पंचायत किमाणा मोटर मार्ग को मिली 1 करोड़ 22 लाख की वित्तीय स्वीकृति ग्राम प्रधान संदीप पुष्पवान के अथक प्रयासों से किमाणा मोटर मार्ग पर बहुत जल्द होगा डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य शुरू।
- नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गांधीनगर में धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती पूजा अर्चना करने के बाद बाटी गई मिठाई।
- #गोध्वज_स्थापना_भारत_यात्रा तैयारी टीम के द्वारा आज उडीसा की राजधानी भुवनेश्वर में पत्रकारों को सम्बोधित किया गया ।
- *सीएम धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार सहित कई प्रमुख मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना व हवन*
- उपजिलाधिकारी व प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान द्वारा तहसील ऊखीमठ के आपदा ग्रस्त क्षेत्र ग्वाड़ डिलणा, उषाड़ा और दैड़ा में आपदा पीड़ितों के लिए राहत खाद्य सामाग्री वितरित की गई। ग्रामीणों ने सुनाई अपनी अपनी समस्या।
- 13 साल पूरे होने पर आज भी इस दिन को याद करते ही डर से कांप जाती है नगर पंचायत ऊखीमठ के हर एक आम जनमानस अभी भी लगता है भारी बारिश व आकाशीय बिजली चमकने से डर।
- देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिए एक चित्र कला प्रतियोगिता का 17 सितंबर 2024 को दोपहर 11 बजे अगस्त्यमुनि स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। शैल पुत्री ऐश्वर्या रानी रावत अध्यक्ष।